बिहार राज्य में व्यापार मंडल का चुनाव 13 को , 16 वोटर देंगे मत कोटवा पु च । स्थानीय व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड चुनाव 2023 , 13 मार्च को सम्पन्न होगा। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसमें आयोग के द्वारा निर्देशित है कि 27 फरवरी से 28 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वही उक्त नामांकन की समीक्षा 1 से 3 मार्च तक की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 4 मार्च रखी गई है। वही चुनाव 13 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होना है। मतदान के शीघ्र बाद में अर्थात 13 मार्च को ही मतगणना सम्पन्न हो जाएगा । बताया गया है कि एक अध्यक्ष व 6 सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। अध्यक्ष का पद सामान्य है , वही सदस्य में एक अनुसूचित जाति , एक अति पिछड़ा , एक पिछड़ी जाति एवं तीन सामान्य कोटे का निर्धारित किया गया है। जानकारी देते हुये बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय में चुनाव पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया जाएगा। यहां बता दे कि प्रखण्ड में इसके 16 वोटर इस बार है , जिसमे 15 पैक्स अध्यक्ष है और एक मत्स्यजीवी संघ का अध्यक्ष शामिल हैं। विदित हो कि पूर्व से 17 वोटर की संख्या थी पर कोटवा पैक्स निष्क्रिय होने से यह संख्या एक कम हो गई है।