दारौंदा मांझी बरौली मुख्य पथ स्थित जलालपुर कमला चौक के समीप से गंडक पुल की टटी रेलिंग खतरे का आमंत्रण दे रहा है। यह रेलिंग कई वर्षों से टूटा हुआ है। इसमें जो बचा भी है उसमें कई जगह दरारें हो जाने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है और बड़ा हादसे का गवाह बन सकता है। इस पुल से प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। हालत यह है कि रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने से कई बार छोटे वाहन चालक पुल में गिरते-गिरते बचे हैं। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालकों को है। बीडीओ ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचना भेज दी गई।