मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने पर्यटन विभाग के द्वारा नवनिर्मित टूरिस्ट विजिटर सेंटर (कैफेटेरिया) व विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के पास कार्य प्रगति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने कैफेटेरिया की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर सुविधा को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया । डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश मिश्र ने हेलीपैड व 70 घाट पुल का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने फोर्स की तैनाती व ड्रॉप गेट निर्माण का निर्देश दिया। डीएम ने ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।