दरौदाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व बच्चों द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया गया।जानकारी के अनुसार दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से फाइलेरिया मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इसमे फाइलेरिया से बचाव पर विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं एमडीए के दौरान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आशा कार्यकर्ता द्वारा निःशुल्क फाइलेरिया दवा दी जाने की बात कही गई। इस दौरान सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा हम सब ने यह ठाना है फाइलेरिया दूर भगाना