मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम कोटवा प्रखंड के मच्छरगांवा पंचायत में दिनांक 15 फरवरी 2023 को संभावित माननीय मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को अवसर पर कार्य प्रगति का जायजा ले समृद्ध बिहार/ समृद्ध गांव निर्माण हेतु बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन द्वारा गोवर्धन योजनान्तर्गत गैस प्लांट निर्माण कार्य प्रगति, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार, मनरेगा के द्वारा वृक्षारोपण /पुराने वृक्षों की सुरक्षा/खेल मैदान/छः बेड का उप स्वास्थ्य केंद्र/हाट सेड निर्माण/हेलीपैड/सोलर लाइट/ नल जल/ आदि कार्य प्रगति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, माननीय मुखिया/ वार्ड पार्षद , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।