रामगढ़वा दही बाजार में दो गुटों में मारपीट ,तीन घायल सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा दही बाजार में बुधवार की सुबह कूड़ा हटाने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई ।मारपीट की घटना में एक पक्ष के ब्रिज बिहारी प्रसाद व दूसरे पक्ष के विपिन प्रसाद व उनका पुत्र जख्मी हो गए।वही घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा पुलिस ने प्रमुख कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर तीनो को रामगढ़वा पीएचसी इलाज के लिए ले गयी और मुहल्ले में पुलिस बलों की तैनाती कर दी ।दोनों पक्षो की ओर से अब तक प्राथमिकी हेतु आवेदन नही मिला है ।जिसकी पुष्टि रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने की।