मोतिहारी डीएम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्कफोर्स धान खरीद कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने डीसीओ को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का ऑनलाइन निबंधन सुनिश्चित करें। लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करें। डीसीओ ने बताया कि राइस मिलों से एकरार नामित समितियों को लॉट के समतुल्य गन्नी बैग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है। समितियों का राइस मिल के साथ टैगिंग शीघ्र सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिले में 2 लाख 51 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। धान खरीद की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित है। जिला में उसना 10 व पैक्स के अरवा 28 राइस मिल हैं जिसमें 8 उसना राइस मिलों व 28 पैक्स अरवा राइस मिल से समितियों का टैगिंग कर दिया गया है। सहकारिता पोर्टल पर निबंधित किसानों की संख्या 33011 है। चयनित समितियों को दिए गए लक्ष्य का 70 प्रतिशत कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है। 378 पैक्स व 09 व्यापार मंडल का अधिप्राप्ति के लिए चयन कर लिया गया है। जिले के 16 हजार 490 किसानों से 154539 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है। जिसमें12647 किसानों को 24735 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। बताया कि 1134 लॉट सीएमआर एसएफसी में जमा हो चुका है। डीडीसी समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम,डीसीओ आरएन पांडेय, डीएम एसएफसी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ओएसडी गौरव कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रबंधक सहकारिता बैंक राजेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।