राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तुरकौलिया के मेडिकल टीम द्वारा जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित जयसिंहपुर बेलघटी के रामनाथ राम की डेढ़ वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी को हृदय रोग के सर्जरी के लिए बिहार सरकार के खर्चे पर मंगलवार को अहमदाबाद के लिए भेजा गया। कार्यक्रम के प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बताया कि इस बच्ची को दूध पीने, रोने , दौड़ने, तेजी से चलने के दौरान उनके चेहरे पर पसीना होता है। चेहरे का रंग नीला पड़ जाता है और सांस फुलने लगता है। जांच के दौरान इस बच्ची के हृदय में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट(वीएसडी) पाया गया। इसका उपचार सर्जरी के माध्यम से होता है। सरकारी खर्चे पर अंशिका कुमारी को हृदय रोग के सर्जरी हेतु श्री सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया है। मालूम हो कि तुरकौलिया प्रखंड से हृदय रोग से ग्रसित सेमरा टोला के मंटू कुमार व शंकर सरैया चौक की नंदिनी रस्तोगी का निशुल्क सफल हार्ट सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व में हो चुकी है और दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।