पोस्ट आफिस रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट के आगे मंगलवार आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया। लोग उक्त ट्रांसपोर्ट मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। मृतक कपिलेश्वर कुमार (32)कल्याणपुर के नरदरवा का निवासी तथा पेशे से चालक था । घटना के संबंध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक चकिया के मोतिहारी रोड स्थित एक व्यवसाई के यहां चालक का काम करता था। सोमवार की रात मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में उसके पिकअप का टायर पानापुर के पास पंक्चर हो गया।पंक्चर बनाने उतरा कपिलेश्वर पीछे से आ रहे ट्रांसपोर्ट के वाहन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के समय उक्त व्यवसाई भी अपने पिकअप पर सवार था।पानापुर पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रांसपोर्ट वाहन को जब्त कर लिया।मंगलवार पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजनों ने शव को उक्त ट्रांसपोर्ट के दरवाजे पर रख प्रदर्शन किया।आक्रोशित लोगों ने चकिया-केसरिया रोड पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया।प्रदर्शन कर रहे लोग ट्रांसपोर्ट के मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे थे।विधि व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए मौके पर चकिया थाना पुलिस पहुंची।जहां एसआई संदीप कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।