बिजली संबंधित समस्याओं के निदान हेतु जेई द्वारा लगाया गया जनता दरबार पंचायतों में बिजली विभाग कैंप लगाकर समस्याओं का किया निष्पादन बिजली विभाग ने पंचायतों में लगाया कैंप कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में बिजली विभाग द्वारा बिजली संबंधित समस्याओं के निदान हेतु कैप का आयोजन किया गया।जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि आयोजित कैंप में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुआ।जिसमे 2 नए बिधुत संबंधित,14 दोष पूर्ण मीटर लगाने और 18 विद्युत विपत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 2 नए विधुत संबंधित ,12 दोषपूर्ण मीटर बदलने एवम 3 विद्युत विपत्र से संबंधित शिकायतों का निबटारा ऑन द स्पॉट कर दिया गया। आगे जेई ने बताया कि बाकी मामलो का अगले दो दिनों में निष्पादन कर दिया जायेगा। कैंप के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर बीपीएल उपभोगता के प्रत्येक माह का विपत्र तो कम है लेकिन प्रत्येक माह विधुत विपत्र का भुगतान नहीं होने के कारण विपत्र अधिक दिखाता है।जेई द्वारा लोगो को जागरूक करने हुए कहा गया कि जहा पर पोल एवम ट्रांसफार्मर लगाकर कृषि विद्युत संबंध दिया जाना है उसको छोड़कर हर एक शिकायत का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा।वही कैप का आयोजन आगे भी जारी रहने की बात भी जेई द्वारा कही गई। मौके पर कार्यपालक सहायक रामाशंकर प्रसाद,मानव बल अनिल कुमार,रामू कुमार,बिलिंग सुपरवाइजर सुशील कुमार, मीटर रीडर सुमंत कुमार और चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।