देश के आर्थिक निर्माण में खेत मजदूरों की बड़ी भूमिका है, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण देश में खेत मजदूरों की स्थिति अत्यंत खराब है। उक्त बातें शनिवार को बैरिया में सीपीआई के द्वारा आयोजित खेत मजदूर के अंचल सम्मेलन मे जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण खेत मजदूर का जीवन बदहाल होते जा रहा है। बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई के कारण खेत मजदूर काफी दयनीय जीवन जी रहे हैं। मनरेगा योजना में लूट एवं मशीनों का उपयोग होने से खेत मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे बड़े पैमाने पर खेत मजदूरों का पलायन हो रहा है। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के कारण खेत मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इसके लिए भारत सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है। सभी किसानों को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा। इनके साथ ही केदार चौधरी, ज्वालाकांत द्विवेदी, गुलाब प्रसाद, हरिशंकर साह, चंद्रिका प्रसाद, विरेंद्र राव, बबलू दुबे, अच्छेलाल चौधरी, राजेंद्र साह, पन्नालाल प्रसाद ने संबोधित किया।
