मोतिहारी रेलखंड के जीवधारा एलसी गेट संख्या 157 ए पर बंद गेट को खोलने के लिए गेटमैन को हथियार दिखाकर धमकी देने वाले स्कॉर्पियो चालक पर आरपीएफ थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। आरपीएफ एएसआई बिजेन्द्र सिंह व राकेश कुमार को गेटमैन दीपू कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान रात करीब 12.30 बजे उक्त गेट बंद था। उसी समय पश्चिम दिशा से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी। खोलने के लिए जीवधारा के स्टेशन मास्टर से अनुमति लेना चाहा। इतने में स्कोर्पियो चालक गाड़ी से उतरकर गाली देते हुए उसके करीब आ गया और हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देने लगा। हल्ला सुनकर चंद्रहिया बस्ती के कुछ लोग इकट्ठा हो गए और वाहन चालक को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया। इस मामले में गेटमैन के आवेदन पर चंद्रहिया निवासी स्कॉर्पियो चालक नरेश राम पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।