ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर सेविकाओं की बैठक हुई फ़ोटो : सीडीपीओ को समझाते बीडीओ रेयाज आलम रामगढ़वा दिव्यांग जनों को ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को प्रखंड के सभी सेविकाओं कि बैठक की गई |अध्यक्षता सीडीपीओ पूनम कुमारी ने की | बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने सभी सेविकाओं को चिन्हित दिव्यांग जनों की सूची पर सर्वे का काम 15 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया |उन्होंने यह भी बताया कि सभी पंचायतों के वार्ड वार चिन्हित दिव्यांग जनों की सूची उपलब्ध करा दी गई है |जिसको जांच कर आवश्यक संशोधन प्रपत्र में भरकर जमा करने का निर्देश दिया है। इस कार्य में कोताही करने वाले सेविकाओं पर किसी क़ीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । क्युकी समाज कल्याण विभाग का यह महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग जनों का यूजर आईडी कार्ड बन जाने से इनको कई प्रकार का लाभ मिलेगा। इसके बन जाने के बाद इनकी पहचान ऑनलाइन हो जाएगी और किसी भी सरकारी लाभ जैसे पेंशन आदि हेतु इनको कागजी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेविकाओं से दिव्यांग जनों से फोटो आधार कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेने का भी निर्देश दिया है।