उधार दिया हुआ रुपया मांगने पर एक युवक को उठाकर अपने घर ले जाकर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित युवक के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला रघुनाथपुर ओपी थाना के भलुआ गांव का है। जख्मी उक्त गांव का सन्नी कुमार है। पुलिस को जख्मी ने बताया है कि गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर बैठा था। उसने पांच हजार रुपये गांव के ही अनिल सहनी व ढोड़ा सहनी को उधार दिया था। जब वह पैसा मांगा तो उनलोगों ने कहा कि तुम्हारा पैसा नही देंगे। जब उसने जिद्द किया तो दोनों उसे उठाकर अपने घर ले गये। जान मारने की नीयत से रस्सी से हाथ पैर बांध लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आकर उसकी जान बचाई। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में चार पर प्राथमिकी की गई है। र आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
