जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार लगेगा कैंप -- सीडीपीओ आईसीडीएस कार्यालय ने जारी किया पंचायतवार तिथि कोटवा:(पूर्वी चंपारण)। प्रखंड अंतर्गत सभी सोलहो पंचायतों में जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायतवार कैंप लगाया जायेगा। इसको लेकर कोटवा आईसीडीएस कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में दो फरवरी को मच्छरगावा,तीन को कररिया,चार को बडहरवा कला पश्चिमी,छह को पूर्वी,सात को अहिरौलीया, दस को कोटवा,तेरह को पोखरा,बीस को बथना,इक्कीस को गोपी छपरा, बाईस को जेसौली, तेईस जेसौली पट्टी,चौबीस को जगीरंहा,पच्चीस को डुमरा, सताइस को महारानी भोपत, अठाईस को भोपतपुर उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा।इस बाबत पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने पोषक क्षेत्र के इक्कीस दिन के अंदर जन्मे बच्चे और इक्कीस दिन के अंदर हुई मृत्यु का जन्म- मृत्यु प्रमाण बनवाने को लेकर सूचना प्रदान करे। इसके लिए संबंधित पंचायतों में संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।