बैटरी चालित ट्राई साइकिल के लिए आवेदन जमा करे दिव्यांग-बीडीओ कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देश के आलोक में कोटवा प्रखंड में विकलांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल देने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।इस आशय की जानकारी देते हुए कोटवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने बताया कि ट्राई साइकिल के लिए दिव्यांगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है ।इसके लिए वे प्रखंड कार्यालय में आकर आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्हें बैटरी चालित ट्राई की साइकिल दी जाएगी । आवेदन जमा करने के लिए दिव्यांग के पास दो लाख तक का आय प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, तथा 60 % दिव्यांग प्रमाण पत्र ,उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होना जरूरी है। साथ ही दिव्यांग लोगों को आवेदन में एक शपथ पत्र भी जमा कराना होगा जिसमें उल्लेख होगा कि वह विगत 3 साल से कहीं भी ट्राई साइकिल नहीं लिए हैं। बीडीओ ने बताया कि खासकर दिव्यांग प्रमाण पत्र में 60 फीसद दिव्यांगता हो और वह व्यक्ति पैर से दिव्यांग हो और किसी व्यवसाय से जुड़ा हो या विद्यार्थी हो । बीडीओ ने बताया कि दिव्यांग के लिए कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है अहर्ता को पूरा कर कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते हैं ।