बिहार राज्य के फेनहारा प्रखंड क्षेत्र के हाजी फरजंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फेनहारा के प्रांगण में मंगलवार को फेनहारा बनाम ढाका के बीच फुटबॉल मैच खेला गया मैच का उद्घाटन जदयू नेता सह पूर्व मधुबन विधानसभा के विधायक शिवजी राय ने फीता काटकर किया मैच में फेनहारा ने ढाका को एक गोल से हराया,फेनहारा के खिलाड़ी शमशेर के पेनल्टी शूटआउट की एक गोल के कारण मैच जीता,मौके पर मुन्ना यादव, विद्यालय के प्राचार्य अफरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे