विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर आठ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर लेकर भोपतपुर ओपी थाने में मामला दर्ज कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में बिजली विभाग की एक टीम द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई। जिसमे विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले आठ लोगो पर कनीय विद्युत अभियंता कोटवा जनार्दन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर भोपतपुर ओपी में आवेदन दिया है।छापेमारी के दौरान अवैध ढंग से विद्युत ऊर्जा क्षति करने का मामला प्रकाश में आया था ।जिसपर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उक्त विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में भोपतपुर कसवा के छोटेलाल प्रसाद पर पूर्व का बकाया राशि और विद्युत ऊर्जा की क्षति को मिलाकर कुल 90870 रुपए उसी तरह फिरोज आलम पर 78135 रुपए, रामनाथ साह पर 12857 रुपए, श्री साह पर 61591 रुपए,नीलम देवी पर 108366 रुपए, सरल साह पर 27516 रुपए,सजावल हाजरा पर 30957 रुपए वही भोपतपुर बझिया के अशोक साह पर 61458 रुपए बिजली बकाया और बिजली ऊर्जा क्षति का मामला दर्ज कराया गया है। छापेमारी दल में प्रमंडल प्रबंधक मेगा कैलीबर मोतिहारी गौरव सिंह, मानव बल उमेश यादव, संजीत कुमार, एजाज हुसैन सामिल थे। इस बाबत पूछे जाने पर ओपी थानाध्यक्ष अतुल राज ने बताया कि मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।