कोटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का का हुआ उद्घाटन उद्घाटन मैच में मुजफ्फरपुर के टीम को गोपालगंज ने दो विकेट से हराया कोटवा:(चंपारण केसरी)। कोटवा स्थित शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सात दिवसीय प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन मुखिया रवि सिंह,पूर्व प्रमुख गोपू सिंह, बीनू सिंह,अनिल यादव,जितेंद्र सर,झुन्नू सिंह,अनिकेत रंजन,डॉक्टर प्रीति कुमारी,सोनू सिंह,नगर पार्षद अंकित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख हिमांशु उर्फ गोपू सिंह ने बताया की टूर्नामेंट के विजेता टीम को एक लाख एक हज़ार रुपए और उप विजेता टीम को इकतालीस हजार रुपए पुरस्कार के रूप प्रदान किया जायेगा।आज का उद्घाटन मैच में।गोपालगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।सोलह ओभर के इस खेल में बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने पंद्रह ओवर तीन गेंद पर एक199 रन का लक्ष्य गोपालगंज को दिया। जबाव में उतरी गोपालगंज की टीम ने आखरी ओभर में दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ मैच गोपालगंज के विशाल को निज़ारा के तरफ से दिया गया ।कॉमेंटेटर के रूप में मुन्ना सहनी और विकास कुमार एवम स्कोरर इमरान आलम मौजूद थे। मौके पर व्यवस्थापक संतोष यादव,निकेश सिंह,चितरंजन सिंह,संदीप सांडिल्य,रिशु सिंह,सतीश सिंह,सत्यम सिंह,अंकित सिंह,मनोज सहनी,भोला सिंह, पियूष सिंह,विवेक सिंह,रिशु सिंह, चंचू सिंह,विशाल पाण्डे सहित कई लोग मौजूद थे।