जिला समस्तीपुर से सुनीता कुमारी बिहार मोबाइल वाणी के मध्यम से बताती है कि बाल विवाह एक अभिषाप है जागरूकता के अभाव के कारण और कम दहेज़ देने के कारण माता पिता अपने बच्चो की शादी कम उम्र में कर देते है लेकिन कम उम्र में शादी करने से माँ एवं बच्चा दोनों कुपोषित हो जाते है तथा कई तरह के बीमारी का शिकार हो जाती है ऐसी स्थिति में ससुराल वाले लड़की को उसके माता पिता के पास भेज देते है और माता पिता जिस दहेज़ के बचाव के लिए अपनी बेटी का विवाह कम उम्र में कर देते है वही पैसा उन्हें अपनी बेटी के इलाज में लगाना पड़ जाता है।
