कानून के दुश्मनों के साथ दोस्तों की भी लिस्ट पुलिस तैयार करेगी। विभिन्न मौकों पर पुलिस की मदद करने वालों को पुलिस और करीब लाएगी। इसको लेकर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलों को लिखा है। उन्होंने कहा है कि पुलिस विधि व्यवस्था बिगाड़ने और उन्माद फैलाने वालों के साथ ही उन लोगों की भी सूची बनाई जाए जो समय समय पर पुलिस को मदद करते रहे हैं। यह सूची थाना स्तर पर तैयार की जाएगी। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में लिया जाएगा सहयोग पुलिस को विभिन्न मौकों पर सहयोग करने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने और अपराध नियंत्रण में भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है। एडीजी ने कहा है कि सहयोगियों से सूचना एकत्रित करने के साथ ही किसी थाना क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की स्थिति में भी मदद ली जा सकती है। ऐसा करने से एक संदेश भी देने की कोशिश होगी कि समाज के अच्छे लोगों के प्रति पुलिस की सोच कैसी होती है और वे किस तरह साथ दे सकते हैं। तैयार की गई सूची वरीय अधिकारियों के पास भी रहेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे मदद ली जा सके। ● अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर सघन गश्ती, निगरानी व वाहन चेकिंग ● जमानत पर मुक्त हुए अपराधियों की गतिविधियों पर थाना की पुलिस सतत निगरानी रखेगी ● संपत्तमूलक कांडों के अपराधियों के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने को भी कहा गया ● ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति, शहर में बाइक से गश्ती ● शहर में बाजार और अन्य मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी से सतत निगरानी रखी जाएगी ● विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए ● कुख्यात और पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ● गंभीर कांडों के अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कराना भी सुनिश्चित करें
