पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने आदापुर व दरपा थाने का किया औचक निरीक्षण जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने आदापुर व दरपा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने व अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने आदापुर तथा दरपा थाने में सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का सही तरीके से निभाने की बात कही । साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए हर तरह की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर संबंधित थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में भारत नेपाल सीमा के स्थिति का पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने जायजा लिया और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ सीमा संबंधित अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए बात की। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि पूरी तरह से जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
