सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार ने मुर्ति का दिया गया अंतिम रूप सरस्वती पूजा की तिथि नजदीक आते ही मुर्तिकार ने मुर्ति का अंतिम रूप दिया , मूर्तिकार ने रात दिन एक कर के लगे हुए थे मूर्तिकार माता सरस्वती की प्रतिमाओं को युद्धस्तर पर लगकर अंतिम रूप दे दिया है भक्तो ने मूर्ति की खरीदारी भी करना सुरु कर दिया है , पवन पांडे मूर्तिकार ने कहा कि कड़ाके की ठंड, कुहासा और धूप ना उगने से बनाने में परेशानी हुई है लेकिन फिर भी समय पर सभी भक्तों के लिए मूर्ति का निर्माण ससमय हो गया है पिछले साल की अपेक्षा इस साल सभी मूर्ति भी बिक गई । इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस से भी मूर्ति निर्माण की गई है मूर्तिकार पवन पांडे से सुनते है
