बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अहिरौलिया में वृक्षारोपण *गार्जियनश ऑफ चंपारण ट्री को संरक्षित करने का संकल्प* *आईसीडीएस द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली ** कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरौलिया बाजार परिसर में स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। वही कोटवा आईसीडीएस द्वारा कोटवा मिडिल स्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अहिरौलिया स्कूल परिसर में मनरेगा से महोंगनी सहित 70 - 80 फलदार वृक्ष लगाए गए । जहा उक्त स्कूल के बच्चों के अलावे शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लिये। मौके पर पीओ मनरेगा राजेश कुमार ने कहा कि बेटियां शिक्षित होगी तभी समाज विकसित होगा। एक बेटी जब पढ़ - लिख लेगी तो उसके बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल हो जाएगा । उन्होंने लोगो से कहा कि न सिर्फ नए वृक्ष लगाने है अपितु संकल्प लेना होगा कि ' गार्जियनश ऑफ चंपारण ट्री ' के तहत पुराने पेड़ो को संरक्षित करना जरूरी है। इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा और जनजीवन के लिए उपयोगी बारिश एवं आक्सीजन की कभी कमी नही होगी । इस अवसर पर मनरेगा पीओ के अलावे पीटीए पंकजा आनन्द , पीआरएस प्रेम किशन कुमार , आईसीडीएस से एलएस अनिता कुमारी,पिंकी कुमारी, राज श्री, बीएफटी राम लखन दास , सुमन कुमार दास , शिक्षक राम विजय सिंह , तुलसीराम , अनुपम कुमार , , संतोष कुमार , सकलदेव ठाकुर , विकास कुमार , सुधीर कुमार , राजकुमार राम वन पोषक राजू पटेल , मनपूरण देवी , रामबाबू ठाकुर आदि उपस्थित थे।