कार ड्राइवर साइकिल सवार को 8 किलोमीटर तक घसीट कर कुचला प्राथमिकी दर्ज कोटवा थाना क्षेत्र में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड हो गया था. जब एक कार ड्राइवर ने अपनी कार से एनएच 27 बंगरा चौक के पास एक साइकिल सवार बुजुर्ग शख्स को टक्कर मार दिया ,बुजुर्ग कार के बोनट में फस गया ,कार रोकने के लिए बुजुर्ग चिल्लाता रहा जिनको कार चालक 8 किलो मीटर कदम चौक के पास गिरा दिया तथा कुचलते हुए भाग निकला लेकिन कार को पिपरा कोठी के पास पकड़ पुलिस ने जप्त कर लिया, मामले में 70 वर्षीय मृतक शंकर चौधुर के पुत्र कौशल चौधुर ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर देकर उसके चालक पर आरोप लगाया है। बताया गया कि 20 जनवरी की शाम शंकर चौधुर अपना खेत देखकर लौट रहे थे , इस दौरान बंगरा चौक पर उक्त घटना हो गई , थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कार नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही । .
