सीमेंट दूकान में करीब 14 लाख की हुई चोरी सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा ।शुक्रवार के देर रात थाना क्षेत्र गर्ल हाईस्कूल के समीप अवस्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज दूकान में ताला तोड़कर लगभग 14 लाख मूल्य के समानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी ।चोरी की घटना में चोरों ने भारी मात्रा में छड़ , रिंग व तार चोरी कर फरार हो गए।इस बाबत दूकान के मालिक झुन्ना कुमार मिश्रा ने रामगढ़वा थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि प्रतिदिन की भांति अपना दूकान बंद कर शुक्रवार की रात्रि घर चले गए |शनिवार की सुबह दूकान पर आए तो देखा कि दूकान का शटर टूटा हुआ था |उसके बाद इसकी सूचना फोन पर थानाअध्यक्ष को दी गई |सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंची व इसकी देख रेख में दूकान का शटर उठाया गया तो पता चला की दूकान से करीब 20 टन बालमुकुंद कंपनी का छड़ , 100 बंडल रिंग , 120 बंडल तार सहीत बारह सौ रूपए नगद राशि कुल 14 लाख से अधिक की संपति चोरी कर ली गई है ।बता दे कि वर्ष 2021 के फ़रवरी माह में भी उक्त दूकान से पूर्व में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब तेरह लाख की संपति चोरी कर ली गई थी ।इस संबन्ध में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि मामले की छान बीन की जा रही है ।