दरौंदा। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। इस संबंध में सूत्रों का कहना था घायलों में अमल रावत की पत्नी लक्ष्मी देवी, दीपक रावत का पुत्र वीरू रावत, रामकिशुन रावत की पत्नी मीरा देवी व भीखम रावत का पुत्र रामकिशुन रावत शामिल है। घायलों का उपचार सीएचसी दरौंदा में कराया गया। पुलिस दोनों पक्ष से घटना के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।