आदापुर थाना क्षेत्र के मूर्तियां (ठकुराई टोला) गांव में गुरुवार देर रात्रि हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोद में एक दुधमुंहे बच्चे समेत प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रेमी युगल वर्ष 2021 से फरार बताए जाते हैं।अब शादीशुदा बन चुकी किशोरवय युवती एक बच्चे की मां बन चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिकरहना अनुमंडल के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर - लौखान गांव निवासी शहीद मियां का पुत्र मो.जहीर ने नवंबर 2021 में ही ढाका थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ फरार हो गया।इस मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने 21 नवंबर 2021 को ढाका थाना में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लगातार पुलिस की दबिश के बाद भी प्रेमी युगल फरार रहे। इसी बीच यह मामला काफी हाई लाइटेड हुआ और हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात्रि थानाध्यक्ष डॉ.राजीव नयन प्रसाद,इंद्रजीत पासवान(रामगढ़वा) व छौड़ादानों थानाध्यक्ष ने सदल - बल उक्त गांव में छापेमारी कर शब्बीर मंसूरी के घर के सामने से प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष डॉ.राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि बच्चा सहित सकुशल दोनों प्रेमी युगल को घोड़ासहन पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
