महिला व बाल विकास निगम मोतिहारी के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत गांधी मैदान में बालिकाओं के खेल स्पर्धा में क्रिकेट व कबड्डी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ एसडीओ सदर श्रेष्ठ अनुपम ने किया। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनभागीदारी के रूप में मनाते हुए बालिकाओं के मूल्य के प्रचार-प्रसार के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस शशिकांत पासवान, डीईओ संजय कुमार, ओएसडी नितेश कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।