बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने चकिया थाना के पुरनछपरा बाजार पर छापेमारी कर ई रेल टिकट बनाने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पर से अलग-अलग यूजर आईडी पर निर्गत 32 पास्ट एवं फ्यूचर ई टिकट बरामद हुआ है। ई टिकट बरामद होने के बाद आरपीएफ टीम ने उनके साइबर कैफे से दो लैपटॉप, एक कम्प्यूटर, प्रिंटर व चार मोबाइल को जब्त कर तीनों के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आलोक में सीआइबी रक्सौल व मोतिहारी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर शाम जुरनछपरा बाजार पर छापेमारी की। बाजार के चुन्नू बाबू मार्केट स्थित सुभम साइबर कैफे से 10 ई टिकट के साथ कल्याणपुर थाना के सिरसिया निवासी संचालक राज कुमार, उसी मार्केट स्थित गणपति मोबाइल सेंटर से 08 ई टिकट के साथ सिरसिया निवासी संचालक गुड्डू कुमार तथा उसी मार्केट के बाला जी मोबाइल सेंटर से 14 ई टिकट के साथ वहीं के चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में पोस्ट कमांडर के साथ कांस्टेबल अंकेश गुंजन, मयंक कुमार व सीआइबी रक्सौल के इंस्पेक्टर शामिल थे।