यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर 6 सूत्री लम्बित मांगों पर अबतक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने से बैंक कर्मियों ने गांधी चौक पर शुक्रवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। 30-31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की सफलता के लिए नारे लगाए। हड़ताल के कारण 26 से 31 अर्थात छह दिनों के बीच 27 जनवरी को मात्र एक दिन के लिए बैंक खुलेगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद एक दिन के लिए 27 को बैंक खुलेगा। 28 को चौथे शनिवार तथा 29 को रविवार का अवकाश के साथ ही 30-31 की हड़ताल के कारण स्टेट बैंक के साथ ही अन्य व्यावसायिक बैंक भी लगातार चार दिन बैंक बन्द रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स पूर्वी चम्पारण के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि मांग में मुख्य रूप से 5 दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एनपीएस के बदले पुरानी पेंशन लागू करने, वेतन पुनरीक्षण और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती मांगों करना शामिल है। प्रदर्शन में भूषण कुमार, विकास रंजन, पंकज श्रीवास्तव, धनंजय भारती, सुरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, चन्द्रभूषण तिवारी, अजय सिंह आदि थे।
