छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर मोहल्ले में बच्चों के विवाद को लेकर अभिभावक उलझ गये और फायरिंग कर दी। फायरिंग में अभिषेक कुमार सिंह के सिर को छूते हुये गोली निकल गयी। सिर में जख्म हुआ है। परिजनों ने इलाज के लिये उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जख्मी के बयान पर सात नामजद व बारह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर विशाल कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य आरोपिताें की खोज में छापेमारी जारी है। जख्मी अभिषेक ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि 19 जनवरी की शाम पांच बजे बच्चाें के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद अभिषेक के साथ मारपीट की जाने लगी। वहां से वह भागते हुये अपने संबंधी सुरेन्द्र कुमार सिंह के घर में छिप गया तो आरोपितों ने घर पर भी धावा बोल चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। छोटे भाई सुराज कुमार को पीटने लगा। पॉकेट से नगद पांच हजार रुपये छीन लिया। दूसरे दिन अभिषेक अपने संबंधी सुरेन्द्र सिंह के साथ थाने में केस करने जाने वाला था कि आरोपितों ने फिर घर पर धावा बोल दिया। आरोपित किशन साह ने पिस्टल से गोली चलायी जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा। परिजनाें व मोहल्ले के लोगाें ने उसे इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जख्मी के बयान पर किशन साह, राजा साह, विपिन सहनी, धनु सहनी, कच्छा मियां, विशाल कुमार व आकाश कुमार तथा बारह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
