महिला प्रताड़ना के आरोपित समेत 47 आरोपितों को पिछले चौबीस घंटे में गिरफ्तार किया गया है। वहीं पांच थाना क्षेत्रों से देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि छतौनी, रक्सौल, कुंडवाचैनपुर, जितना, मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 337 लीटर देसी शराब, दो बाइक व एक साइकिल बरामद की गयी है। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से साढ़े छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किये गये हैं।