मोतिहारी डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र मोतिहारी के तत्वावधान में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं में ऋण स्वीकृति व भुगतान कार्य में प्रगति को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,स्टार्टअप पॉलिसी के आवेदकों की ऋण स्वीकृति व भुगतान की कार्रवाई में प्रगति लाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,उद्योग विस्तार पदाधिकारी ,एलडीएम, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला समन्वयक, डीपीएम जीविका आदि उपस्थित थे ।
