उच्च न्यायालय के आदेश पर ढाका नगर परिषद के उपसभापति अर्चना पांडेय पर अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक 27 जनवरी को होगी। पूर्व में उपसभापति पर हुए अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाने पर वार्ड पार्षद बबिता गुप्ता व सलाहुद्दीन ने उच्च न्यायालय में एक वाद दायर किया था, जिसपर कोर्ट ने नए सिरे से उपसभापति अर्चना पांडेय के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने विशेष बैठक बुलाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी वार्ड पार्षदो को 27 जनवरी को बैठक में भाग लेने के लिए पत्र भेजा है।
