सिकरहना के परसा गांव निवासी जवाहरलाल साह की बाइक से बदमाशों ने छह लाख रुपये और चेक बुक उड़ा लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके पुत्र को धक्का देकर गिरा दिया व रुपये लेकर फरार हो गये। घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे प्रखंड कार्यालय के गेट की है। जवाहरलाल के अनुसार स्टेट बैंक, ढाका से छह लाख रुपये निकालकर झोला में रख बाइक की डिक्की में रख लिए और अपने दो पुत्रों के साथ कागजात जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय आये। वे अपनी बाइक गेट के समीप खड़ी कर अपने एक पुत्र अजय कुमार के साथ कार्यालय गये और एक पुत्र सुमेश कुमार बाइक के समीप रुक गया। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और एक बदमाश बाइक से उतर कर डिक्की पर जोर से मारकर तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर सुमेश को बदमाश ने धक्का देकर गिरा दिया और रुपये निकाल बाइक से फरार हो गये। बदमाशों को पकड़ने के लिए अन्य लोग भी दौड़े पर दोनों भागने में सफल रहे।