सिकरहना पुलिस ने करीब चौदह माह पूर्व अपहृत लड़की को अपहरणकर्ता घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान के मो. जहीर आलम के साथ गुरुवार की देर संध्या बरामद कर लिया। गिरफ्तारी आदापुर थाना के लोहराई टोला (मुर्तिया टोला) से हुई। ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव से नवंबर 2021 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था, जिसको लेकर उसके पिता द्वारा ढाका थाना में अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत एक प्राथमिकी ढाका थाना में दर्ज कराई गई थी। इसमें घोड़ासहन थाना के लक्ष्मीपुर लौखान निवासी जहीर आलम सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया था। बरामदगी की पुष्टि करते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि बरामद लड़की को मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है
