मधुबन उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ कुमारी सविता सिन्हा व प्रशिक्षु आरडीओ रजनीश कुमार ने किया। अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट गोपालपुर स्कूल बनाम मधुबन सेंट्रल स्कूल के बीच हुआ। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर की टीम 4 विकेट से बाजी मारी ली। अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय बनाम उच्च विद्यालय मधुबन के बीच हुआ। उच्च विद्यालय की टीम निर्णारित ओवर में 59 रन बनायी। श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय की टीम 60 रन बनाकर 7 विकेट से बाजी मार जी। वॉलीबॉल का मैच उच्च विद्यालय व श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय के बीच हुआ। उच्च विद्यालय की टीम 2-1 से जीत हासिल कर ली।