नेपाल में प्रतिबंधित पांच सौ रुपए के नोट के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।वीरगंज पुलिस ने जांच के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 500के 200नोट यानी कुल 1लाख रुपए भारतीय मुद्रा बरामद किया है। उक्त बरामदगी रक्सौल वीरगंज सड़क खंड के शंकराचार्य गेट के पास से हुई।वीरगंज(पर्सा)के डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के वीरगंज के छपकैया वार्ड 1निवासी जटाशंकर साह सोनार(21 ) के रूप में हुई हैं।बरामद 500के भारतीय नोट नेपाल में प्रतिबंधित है,जिसके पकड़े जाने के विरुद्ध कानुनी करवाई के प्रावधान है।उन्होंने बताया कि जटाशंकर पैदल रक्सौल की तरफ से आ रहा था।जिसको संदिग्ध स्थिति में देख कर जांच की गई।तलाशी में पॉकेट से उक्त रकम बरामद हुई। ।