सिकरहना बहलोलपुर गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर हजारों रुपये की सामग्री चुरा ली। चोरों ने गौरीशंकर साह के घर में ईंट के दिवाल में सेंधमारी कर घर में घुस गए व पेटी उठाकर बाहर ले गए। बाहर पेटी से जेवरात व कीमती साड़ी निकाल लिया तथा पेटी को वहीं छोड़ दिया। घर के लोग दूसरे कमरे में सोए थे। सुबह में घटना की जानकारी मिली। वहीं नूर मोहम्मद के घर में सेंधमारी कर सात हजार रुपये नगद व एक मोबाइल चोरी कर ली। घर के लोग उसी घर में सोए थे लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह में घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। मामले को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
