स्थानीय डाकबंगला चौराहा पर वीर छत्रपति महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर गुरुवार को भव्य श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा के संयोजक जदयू नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की देशभक्ति और उनकी वीरता व समर्पित कार्यशैली हर पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। उनके देश भक्ति और वीरता को किसी जाति धर्म के दायरे में समेटना संभव नहीं है। मौके पर विधायक इंजीनियर राणा रणधीर सिंह, दीपक पटेल सरदार मंजीत सिंह, टुन्ना सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, वसीलअहमद खान, कौशल किशोर इंजीनियर अजय कुमार आजाद, जितेंद्र सिंह, बृज बिहारी पटेल, धीरज चंद्रवंशी, बिट्टू सिंह, अभय तिवारी, कुणाल सिंह, विशाल सिंह, संटू पाठक, महेश श्रीवास्तव, कृष्णा कश्यप, किरण दीदी, लिटिल सिंह, सुनील सिंह थे।
