मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुलही गांव में आगजनी में झुलसे मुकेश कुमार की इलाज के दौरान पटना में गुरुवार को मौत हो गयी। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के शरीर पर ज्वलनशील तेल छिड़कर आग लगा देने का आरोप लगा था। आगजनी मामले में 13 जनवरी को छह लोगाें के खिलाफ मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। घटना के बाद जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। स्थिति चिन्ताजनक होने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। मुजफ्फरपुर में इलाज के बाद पटना में इलाज के लिये उसे भर्ती कराया गया था। रुलही गांव के शंभू देवनाथ ने मुफस्सिल थाने में सिंधु देवनाथ, संजित देवनाथ, रतन देवनाथ, सुनील देवनाथ, सिंधुदेव नाथ की पत्नी रिंना देवी व रतन देवनाथ की पत्नी ललिता देवी पर भांजा मुकेश कुमार के शरीर में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया था। दर्ज एफआईआर में बताया था है कि आरोपितों ने मिलकर उसके भांजा के शरीर में आग लगा दी। रात में जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वह बाहर निकला तो देखा कि सिंधु देवनाथ के घर के सामने उसके भांजा के शरीर में आग लगी है। वह जख्मी हालत में तड़पते हुये आरोपित लोगों का नाम बता रहा है। वहां गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। गांव के लोगों के सहयोग से इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। फेसबुक पर फोटो डाल कामेंट करने पर दूसरे पक्ष ने किया था केस फेसबुक पर फोटो डालकर गलत कॉमेंट करने को लेकर 13 जनवरी को ही मुफस्सिल थाने के रुलही गांव के मुकेश मंडल के खिलाफ दूसरे पक्ष ने एफआईआर दर्ज करायी थी।
