सरकारी योजजनाओं की गहन जांच व पर्यवेक्षण कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना इफ्तेखार अहमद के द्वारा प्रखंड के झरोखर पुचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं व जातीय जनगणना का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में वार्ड संख्या-2 में पासवान टोला में नल जल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने की शिकायत पर शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच कर पौष्टिक पोषाहार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया गया। वृद्धापेंशन नहीं मिलने की एकमात्र शिकायत का निराकरण करते तुरंत फॉर्म भरवा कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश वार्ड सदस्य को दिया गया। जातीय जनगणना के प्रगणकों के द्वारा किये गये कार्यो का रैंडमली जांच किया गया। इस क्रम में प्रपत्र,नजरी नक्शा व वाल राईटिंग से मिलान किया गया। एसडीओ ने जनवितरण दूकानों की जांच के क्रम में निशुल्क खाद्यान्न वितरण के सम्बंध में लाभुकों से पूछताछ की।