डीएम सह प्रधान गणना पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना के निमित्त जिला ,अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इसके तहत 21 जनवरी तक प्रथम चरण में मकान नंबरीकारण व संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण का कार्य किया जा रहा है । डीएम ने जाति आधारित गणना के लिए सहायक , पर्यवेक्षक व प्रगणकों को जिला,प्रखंड स्तर व नगर निकाय स्तर पर मकान व भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि एक भी व्यक्ति का मकान या भवन नहीं छूटना चाहिए। इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन समय पर सुनिश्चित करें।
