जिला पशुपालन विभाग के द्वारा जिले के पशुओं को खुरहा मुंहपका तथा लम्पी रोगों से निजात दिलाने के लिए निशुल्क टीकाकरण का कार्य जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में आरंभ कर दिया गया है। इसके लिए तीन सौ पंचानबे टीकाकर्मी घर-घर घूमकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं। प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.मृत्युंजय शरण ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण के लिए जिले में छह लाख निन्यानबे हजार टीका खुरहा-मुंहपका रोग का तथा लम्पी रोग का तीन लाख तिरसठ हजार छह सौ टीका सहित कुल दस हजार बासठ हजार छह सौ टीके लगाए जाएंगे।
