गोविन्दगंज थाना के भेलानारी गांव के पास सड़क पर लगी पानी पाइप के फटने को लेकर दो गुटों के हुई मारपीट में गुरुवार को एक पक्ष ने गोविन्दगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना को लेकर प्रखण्ड के जितवारपुर गांव के उपेंद्र सिंह ने भेलानारी गांव के राहुल कुमार व निर्भय सिंह सहित दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व कार क्षतिग्रस्त करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम भेलानारी गांव के पास राहुल कुमार सड़क से होकर अपने खेत तक पानी पटाने के लिए पाइप लगाया था । इसी दौरान जितवारपुर जाने के क्रम में कार के पहिया से पानी का पाइप फट गया था। जिसको लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी।
