क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पट्टी कल्याणपुर ने पिपरा कोठी को हराया कोटवा:(पूर्वी चम्पारण )प्रखंड अंतर्गत पट्टी जसौली पंचायत के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को वाईएससीसी क्रिकेट मैच के दूसरे सेमीफाइनल में कल्याणपुर ने पिपरा कोठी को हराया। कल्याणपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन का लक्ष्य पिपरा कोठी की टीम को दिया। जबाब मे उत्तरी पिपरा कोठी की टीम ने 16 ओवर खेल कर 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कल्याणपुर के फिरोज खान को 3 ओभर में 5 विकेट लेने एवं 21 रन बनाने पर दिया गया। स्कोरर के रूप में सत्यम सिंह ,अम्पायर मुन्ना सिंह एवं सत्यम कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर मैच के अध्यक्ष डिल्लू सिंह,आयोजन समिति के निरंजन कुमार,राहुल कुमार, सिंह,चंदन झा,अवनीश सिंह,अंकित सिंह,बिपुल सिंह,रविंद्र सिंह,रोहित सिंह,श्यामल सिंह,सुमित कुमार, गोलू सिंह,आर्यन सिंह,कालू बादल,रोहन सिंह एवं निडू सिंह मौजूद थे।