एसएसबी 47 वीं वाहिनी रक्सौल के प्रयास से मतोहारी नेपाल की पिछले छह माह पूर्व मानव तस्करी की शिकार एक महिला को जम्मू से मुक्त कराया गया। इसकी जानकारी एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि एसएस बी ने यह कार्रवाई नेपाल पुलिस की सूचना देने व सहयोग मांगे जाने के बाद की गई। उक्त युवती अपने घर से सोने चांदी रुपया ले कर जुलाई 2022 से गायब थी। युवती को मुक्त कराने को लेकर नेपाल व भारतीय पुलिस पूर्व में तीन चार प्रयास कर चुकी थी। किंतु सफलता नहीं मिली थी। इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने बतया कि नेपाली युवती मानव तस्कर के चंगुल में तब पड़ी
