पीपरा थाना के महुआवा गांव के सामने एनएच पर रात के अंधेरे में टैंकर से गैस क टिंग कर रसोई गैस सिलेंडर में गैस भरने के धंधा का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि गैस क टिंग करते रंगेहाथ दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं गैस टैंकर,38 रसोई गैस सिलेंडर व दो मोबाइल जब्त किया गया है। पीपरा थाने में सात ईसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाजों में पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के अरुण कुमार कुशवाहा उर्फ सुनील भगत व पीपरा के ही मधुरापुर के जितेन्द्र कुमार सिंह शामिल है। अरुण कुमार कुशवाहा पर वर्ष 2022 में गैस क टिंग से संबंधित एफआईआर पीपरा थाने में दर्ज की गयी थी। उस समय वह फरार हो गया था। काफी दिनों से दोनों गिरफ्तार धंधेबाज टैंकर से गैस क टिंग का धंधा करता आ रहा है। पुलिस का कहना है कि पाइप व नोजल के सहारे टैंकर चालक से मिलीभगत कर रसोई गैस सिलेंडर में गैस भरते हैं। गैस सिलेंडर को महंगे दाम पर छोटे होटलों में बेचने का काम करते हैं। इसके बदले में टैंकर चालक को प्रति सिलेंडर दो सौ रुपये धंधेबाज देते हैं। एनएच के विभिन्न लाइन होटलों व सुनसान इलाके में यह धंधा वर्षो से चल रहा है। नये एसपी के संज्ञान में आते छापेमारी करा दी गयी। सबसे आश्चर्य की बात है कि इस गैस क टिंग के दौरान कहीं आग लग गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है।