पर्सा जिला पुलिस ने 22 लाख 50 हजार रुपये अवैध रकम के साथ दो हुंडी कारोबारी को हिरासत में लिया है।उक्त बरामदगी वीरगंज के घंटाघर चौक से हुई।मामले में वीरगंज महानगर पालिका वार्ड 16 नगवा निवासी विकास साह व वार्ड 18 मनियारी के सुभाष कुमार साह को हिरासत में लिया गया है।दोनों भारतीय नबंर की स्कूटी पर सवार थे। डीएसपी दीपक गिरि ने बताया कि दोनों अपने साथ रखे झोले में उक्त रकम रखे थे। उन्होंने बताया कि इसमें पांच सौ और एक हजार के नोट शामिल है। बरामद रकम के बारे में नहीं बताने के बाद दोनों के खिलाफ बैंक एवं वित्तीय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अवैध हुंडी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके तहत छह माह में सात लोगों को अभी तक पकड़ा गया है।